Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

मंत्री चौधरी सहित अतिथियों ने किया जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सारंगढ़ का लोकार्पण

मंत्री चौधरी सहित अतिथियों ने किया जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सारंगढ़ का लोकार्पण

वित्त मंत्री ने बरमकेला में कॉलेज भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े तथा विधायक बिलाईगढ़ कविता लहरे ने जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सारंगढ़ का मंगलवार हो अपरान्ह में लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में वित्त मंत्री चौधरी, राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों का स्वागत स्थानीय नृतक दलों की ढोल मंजीरा और बिहान स्वसहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर कर किया गया। सभी अतिथिगण भवन के लोकार्पण समारोह की पूजा में शामिल हुए और जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सारंगढ़ का विधिवत लोकार्पण किए। मुख्य मंच में सभी अतिथियों का बारी-बारी से प्रतिनिधिगण ने स्वागत किया। वित्त मंत्री ने कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को सुव्यवस्थित जिला बनाने स्थापित करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने हितग्राहियों को मोटराज्ड सायकल और पीएम आवास की चाबी तथा बिहान समूह को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। वित्त मंत्री ने जिले के विकास के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा है कि बरमकेला में कॉलेज भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति दी है। राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह और विधायक बिलाईगढ़ ने सभा को संबोधित किया। विधायक सारंगढ़ ने वित्त मंत्री को सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सड़क एवं अन्य मांगों को वित्त की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया, जिससे वित्त मंत्री ने कार्य पूर्ण की संभावना भरे शब्द कहे कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ अब भी मैं मेरा जिला मानता हूं, भले ही अब रायगढ़ विभाजित हो गया है। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक सुभाष जालान, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे, अनिका भारद्वाज, कैलाश नायक, अजय नायक, विलास भारती, सरिता भारती और शिवकुमारी चौहान सहित जनपद पंचायत सारंगढ़ के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, कलेक्टर धर्मेश साहू, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, एसपी पुष्कर शर्मा, एसडीएम अनिकेत साहू, सभी जनपद सीईओ सहित बड़ी संख्या में बिहान समूह की महिला सदस्यगण उपस्थित थीं।

Back to top button