Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सरसीवा

भिनोदा में घास जमीन पर अवैध कब्जा ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार औऱ कलेक्टर को शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन

भिनोदा में  घास जमीन पर अवैध कब्ज़ा ग्रामीणों द्वारा  तहसीलदार और कलेक्टर को शिकायत बाद भी प्रशासन मौन
सरसींवा – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तहसील सरसींवा से लगा हुआ ग्राम पंचायत मे घास जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने की मामला सामने आ रहा है। ग्राम वासियो के द्वारा सरसींवा तहसीलदार एवं कलेक्टर महोदय के समक्ष शिकायत किया गया है। ग्राम वासियो के शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत भिनोदा के पुरानी बस्ती मे सेमरिया निवासी सरिता डहरिया एवं उनके पति जोइधाराम डहरिया पर ग्राम वासियो द्वारा शासकीय जमीन पर कब्ज़ा कर मकान बनाने की शिकायत की गयी है, जिसके कारण रास्ते मे बरसात की पानी रुक जा रहा जिससे लोगो को आने जाने मे भारी समस्याओ का सामना करना पड रहा है, तथा आस पास के घरों मे बरसात की पानी घुसने की खतरा बना हुआ है। ग्राम वासियो द्वारा इस अवैध कब्जे को रोकने के लिए कब्ज़ा करने वाले से बार बार आग्रह किया गया परन्तु लोगो के आग्रह को न सुनते हुए अपने रसूख मे गाँव वालो को अभद्र पूर्वक वैवाहर किया गया जिससे परेशान होकर तहसीलदार सरसींवा को अतिक्रमण हटाने 21.06.2024 को शिकायत किया गया । तहसीलदार सरसींवा द्वारा अतिक्रमण पर रोक मे लगा आर आई को जाँच के लिए भेजा गया। आर आई द्वारा ग्राम वासियो के शिकायत के मुख्य बिन्दुओ पर जाँच न करते हुए नाली की नाप एवं सरिता डहरिया की जमीन की नाप की गयी और गाँव के मध्य पंचनामा बनाया गया जिसमे की सरिता डहरिया एवं जोइधराम डहरिया द्वारा किये गए अतिक्रमण के सम्बन्ध मे उसे हटाने के लिए कोई उचित कार्यवाही नहीं किया गया। इस विषय मे ग्राम वासियो ने 26-06-2024 को पुनः कलेक्टर श्री धर्मेश साहू को शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमण करने वाले पर कार्यवाही की मांग की गयी परन्तु गाँव वालो को यहां से भी न्याय नहीं मिल रह शिकायत किये करीबन 1 माह होने को आ गया इसी दौरान निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया परन्तु प्रशासन ने बार बार शिकायत के बौजूद कोई उचित कार्यवाही करने की कदम नहीं उठाया। महीना भर से रोड मे पानी जाम हुआ पड़ा है जिससे वहा आने जाने मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा तथा घर तक पानी घुसने की नौबत आ पड़ा है और लम्बे समय से पानी जमन होने के कारण आस पास मे डेंगू एवं अन्य बीमारिया फैलने का खतरा आस पास के लोगो पर बना हुआ है जिससे लोगो के जान माल को भी नुकसान हो सकता है। इन सब की पुरे गाँव के द्वारा शिकायत के बाद भी प्रशासन मोन है।

Back to top button