भाजपा मंडल सरसीवा के शक्तिकेन्द्र धोबनी में बूथ सशक्तिकरण का बैठक सम्पन्न हुआ
भाजपा मंडल सरसीवा के शक्तिकेन्द्र धोबनी में बूथ सशक्तिकरण का बैठक सम्पन्न हुआ
धोबनी – दिनांक – 23/03/2023 दिन – गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल सरसीवा के शक्ति केन्द्र धोबनी में बूथ सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत बैठक आहूत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से डॉ सनम जांगड़े ( पूर्व विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार भाटापारा )
सुभाष जालान भाजपा जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ , झाड़ू लाल साहू मंडल अध्यक्ष सरसीवा , वही जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने बैठक को सम्बोधित करते हुऐ कहा की भारतीय जनता पार्टी के सभी
कार्यकर्ता को अब कमर कस लेना है ।और सक्रिय होकर पार्टी के लिए काम करना है ।और भूपेश सरकार को उखाड़ फेकना है वही ग्रामवासियों को याद दिलाते
हुऐ कहा की बिला जलाशय (किसडा ) निर्माण हमारे भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ लेकिन नहर निर्माण का काम को रोक रखा है आने वाले दिनों में नहर निर्माण की मांग को लेकर किसानो के साथ
मिलकर पदयात्रा करेंगे । आज के इस बैठक में पुरेंद्र मल्होत्रा ,तोषण लाल साहू , योगेश्वर साहू , जितेंद्र साहू , देवनारायण साहू , मिलाराम साहू , शशिभूषण साहू , लोचन प्रसाद साहू , योगराम साहू , तुलसी राम साहू ,
प्रहलाद साहू , देवकिशन साहू , रामकुमार पटेल , अरुण साहू , घनश्याम साहू , दिलीप साहू , भूपेंद्र साहू , गोपालकृष्ण साहू , झूमन साहू , भोजकुमार साहू , घनश्याम साहू ( किसडा ) , गजानंद साहू , हूलेश साहू , सहित बूथ के सभी ज्येष्ठ – श्रेष्ठ कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।