भाजपा मंडल सरसीवा के गातहडीह में जनसंपर्क कर युवाओ से मुलाकात किया – डॉ दिनेश लाल जांगड़े
सरसीवा – भाजपा मंडल सरसीवा के गातहडीह में जनसंपर्क कर युवाओ से मुलाकात कर विधानसभा बिलाईगढ़ के सरसीवा मंडल के गाताडीह मे 40-50 यूवा साथियों से भेट मुलाकात किया और आने
वाले विधानसभा चुनाव मे भारी मतों से भाजपा को जिताने के लिए सभी युवाओ साथियो से अपील किया । साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल में जो जनकल्याणकारी कार्य किये है । उसके संबंध में युवाओ से चर्चा किया।वर्तमान में राज्य सरकार के भ्रष्टाचार
के बारे में युवाओ साथियो को विस्तार से बताया आज मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े जी, जिला महामंत्री अनूसूचित जनजाति मोर्चा जीवन नेताम , मंडल युवा मोर्चा मंत्री गणेश साहू , अमरसिंह नेताम जी, ऋषि कर्ष एवम् ग्रामवासियों व युवा साथी उपस्थित रहे।