Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

भाजपा मंडल सरसीवा के गाँव गाँव जनसंपर्क कर आमजन का आशीर्वाद ले रहे डॉ दिनेश लाल जांगड़े

भाजपा मंडल सरसीवा के गाँव – गाँव जनसंपर्क अभियान भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े का

बिलाईगढ़ – भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े को बिलाईगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने पर लगातार जनसंपर्क जारी है वही नवरात्रि की पावन पर्व चल रहा है। गाँव – गाँव में विराजे माता रानी की दर्शन कर जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद ले रहे है। जनसंपर्क में शुक्रवार को भाजपा मंडल बिलाईगढ़ के विभिन्न गाँव मूडपार , रायकोना , लंकाहुडा , सोहागपुर , शुक्लाभाठा , धोबनी , ढनढनी , मोहतरा न , सकरापाली , अमली डीह , सिरपुर , गातहडीह , नारबंद , हरदी , मंडलपुर , गरजरा में जनसंपर्क कर जनता का

आशीर्वाद लिए सभी गाँव में भाजपा प्रत्याशी आमजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है । नवरात्रि में विराजे माता रानी की दर्शन कर आशीर्वाद लिए और ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील किया। जनसंपर्क में जनता का भर पुर समर्थन मिल रहा है। जनता की भी कहना है इस बार छग में सत्ता परिवर्तन होना चाहिए क्योकि

गाँव गली सभी जगह अवैध शराब बिक्री , हो रहा है जिसे वर्तमान सरकार रोकने में नाकामयाब है। डॉ जांगड़े के गाँव – गाँव पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता ने जोरदार नारे के साथ डॉ दिनेश लाल जांगड़े जिंदाबाद के नारे लगाए नारों में प्रमुख रूप से दिनेश भैया आप आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं ,बदलबो बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो , वही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उमंग देखने को मिला रहा है।

Back to top button