Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने भाजपा मंडल बिलाईगढ़ के गांवों में किया जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने भाजपा मंडल बिलाईगढ़ के गाँव में किया जनसंपर्क

बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है, चुनाव को महज 10 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में कांग्रेस भाजपा बसपा आप जैसे पार्टी प्रत्याशी धुआंधार जनसंपर्क में जुट गए हैं। बिलाईगढ़ विधानसभा की सीट में भाजपा की प्रत्यासी डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने गांव – गांव में जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है, उनके जनसंपर्क अभियान में ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ताओं महिलाओं बुजुर्गों और युवाओं की सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति उनके सादगी भरे सरल सीधे मिलनसार स्वभाव को साफ जाहिर कर रहा है। दिनेश लाल जांगडे के काफिले के साथ अपने आप जन कारवां का जुड़ना अंचल में समर्थन और चर्चा का विषय बना हुआ है। डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने आज चुनाव प्रचार के अपने अगले चरण में मोड पर। मूडपर , पथरिया बिसनपुर , लोकापारा , सोनाडुला बगलोटा ,भारतपुर ,मलदी , रामपुर , दाउबंधान , पुरगाँव , तौलीडीह , लिमतरी , सिंघीटार , करिया टार ,

खुरसुला , भडोंरा , मलूहा , रमतला में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। डॉ दिनेश लाल जांगड़े के प्रचार में मतदाता उन्हें अपने बीच पाकर घर से निकल कर उनका स्वागत अभिवादन कर सहर्ष उनसे मुलाकात कर रहे हैं तो डॉ जांगड़े अपने सादगी पूर्ण अंदाज से पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। ग्रामीण अंचल में मतदाताओं से अपनी बात रखते हुए डॉ जांगड़े ने कहा भाजपा की सरकार को वादा निभाव सरकार भी कहते हैं। क्योंकि वह जो वादे करते है उसे पूरा करते है इसलिए किसान भाइयों का विश्वास, मजदूरों का, मध्य वर्गी परिवारों का, गरीबों का विश्वास भाजपा है।

Back to top button