भाजपा प्रत्यासी डॉ.दिनेश लाल जांगड़े ने सरसीवा मंडल में किया जनसंपर्क
बिलाईगढ़ – भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश लाल जांगड़े लगातार विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता के बीच उनकी समस्याओं से अवगत हो रहा हैं। सोमवार को उन्होंने बिलाईगढ़ विधानसभा के सरसीवा मंडल के ग्राम तिलाईपाली, जोगीडीपा, बम्हनपूरी, चोरभट्टी,अमोदी, पीपरडीह, गाताडीह, सिरपुर, मनपसार, टाटा, बिलासपुर में जनसंपर्क किया जहाँ क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान बिलाईगढ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने कहा की कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस तरह से प्रदेश को बदहाल किया है। विकास कार्य के नाम पर केवल भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखें तो गोठान घोटाला, गोबर घोटाला, पीएससी घोटाला, शराब घोटाला जैसे कई घोटाले कर जनता के पैसों का बंदरबांट किया। आज पूरा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है और आगामी चुनाव में जनता इसका जरुर जवाब देगी।
आगे कहा की कांग्रेस सरकार के कुशासन के कारण अपना अस्तित्व खो रहें हैं। इस बार भाजपा प्रत्यासी अगर क्षेत्र के देवतुल्य जनता आशीर्वाद दे तो हम आने वाले पांच वर्षों में क्षेत्र विकास करेगें। सड़क, बिजली,पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ हम विधानसभा क्षेत्र को विकास के नए पथ पर अग्रसर करते हुए यहां रोजगार के नए अवसर लेकर आयंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा के समुचित विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र के जो सेवा कार्य एवं सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, हेल्थ पैथ लैब, किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा, आवास व अन्य जनहित के कार्यों का लाभ पूरे बिलाईगढ़ विधानसभा विधानसभा की जनता को दिलाना ही उनका लक्ष्य है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिलाईगढ विधानसभा में जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी जहाँ जनता की मूलभूत समास्याओं, दुविधाओं एवं शासकीय कार्यों में आ रही बाधाओं सहित शासकीय योजनाओं का लाभ लेने संबंधी सभी कार्यों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।