छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सरसीवा
भाजपा के सदस्यता अभियान में डॉ दिनेश ने लक्ष्य पूरा किया
भाजपा के सदस्यता अभियान में डॉ दिनेश ने लक्ष्य पूरा किया
सरसीवा – हजार भारतीय जनता पार्टी की देशभर में सदस्यता अभियान चल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में जिन्होंने अपने रेफरल कोड से सदस्यता अभियान में पांच हजार से अधिक सदस्य जोड़े है। उनमें से प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य ( अजा मोर्चा ) व विधानसभा बिलाईगढ़ के छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने अपने रेफल कोड से अभी तक 5252 लोगो ने भाजपा की सदस्यता ली , भारतीय जनता पार्टी छग ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिये है।