बिला जलाशय में 16 किसानों का निजी कृषि भूमि डुबान क्षेत्र में है शासन से मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ
बिला जलाशय में 16 किसानों का निजी कृषि भूमि डुबान क्षेत्र में है शासन से मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ
धोबनी – बिला जलाशय का निर्माण ग्राम पंचायत किसडा विकासखंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सीमावर्ती गाँव किसडा में बना हुआ है बांध का निर्माण कार्य 2019 -20 में पूरा हो चुका है। बांध का निर्माण ऐसे जगह हुआ है। जहा दो जिला के सीमावर्ती जगह है। बांध के पीछे भाग का जमीन ग्राम बूटीपाली तहसील बसना जिला महासमुंद के किसानों का जमीन है। इस बांध के निर्माण से बूटीपाली के अधिकांश कृषि भूमि बरसात के दिनों में बाँध के पानी भराव के कारण फसल नही हो पाता है पहले के सर्वे की हिसाब से कुछ भूमिस्वामी को मुआवजा मिल चुका है एवं बहुत से भूमि स्वामी का नाम प्रथम सर्वे में छूट गया था। उसका दोबारा सर्वे 2021- 22 में हुआ है। किंतु अभी तक इन किसानो को अपने जमीन का मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुआ है वही भूस्वामी का कहना है की हम गरीब किसानों का 3 वर्षों से फसल नहीं हो रहा है बांध के पानी में हमारे निजी जमीन बरसात में डूब जाता है जिसके कारण हम लोगो अपने खेतों में फसल नही लगा पा रहे है अगर हमारे जमीन का उचित मुआवजा नही मिलेगा तो धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में 16 भूस्वामी ( किसानो ) ने जल संसाधन विभाग कसडोल ( बलौदाबाजार ) को आवेदन देकर सूचना दे दिये है। किसानो का कहना है ,की कई बार संबंधित विभाग को आवेदन दे चुके है , सिर्फ एक साल से आश्वासन देते आ रहे है । की कुछ दिन बाद मूआवजा मिल जायेगा लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला है।