Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ के रैली में गूंजा ‘जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है , बिलाईगढ़ में रैली, गीत और नुक्कड़ नाटक से किया गया मतदाता जागरूकता

बिलाईगढ़ के रैली में गूंजा ‘जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है , बिलाईगढ़ में रैली, गीत और नुक्कड़ नाटक से किया गया मतदाता जागरूकता

सारंगढ़-बिलाईगढ़ –  कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय से स्वामी आत्मानंद विद्यालय बिलाईगढ़ तक में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली बिलाईगढ़ के मुख्य मार्ग से होकर तहसील चौक, टिकरापारा, बस स्टैंड से होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय पहुंची। एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी के नेतृत्व में स्कूल

और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली के दौरान मतदाताओं के जागरूकता के लिए नारा का सामूहिक रूप से ऊर्जावान उद्घोष किया, जिनमें ‘मतदाता सूची म नाम लिखाबो, वोट देहे के अधिकार पाबो’, ‘लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता जागरूक मतदाता‘, ‘जन-जन का नारा है मतदान अधिकार हमारा है’ लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी’ का नारा शामिल है। रैली के समापन अवसर पर एसडीएम और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. स्निग्धा तिवारी ने सामूहिक शपथ दिलाई। एसडीएम ने अपने कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य होते हैं। इनका शत-प्रतिशत पंजीयन हो, ऐसा प्रयास करते हुए अपने क्षेत्र में जागरूकता का प्रसार करें और मतदान के लिए सभी को प्रेरित करें।
शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुईंहा के विद्यार्थियों द्वारा ‘मतदान हमारा अधिकार’’ विषय पर लघु-नाटिका प्रस्तुत की गई। साथ ही साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ‘हम भारत के मतदाता’ गीत पर नृत्य के माध्यम से मतदान की ताकत को प्रदर्शित किया गया। इस रैली और सभाकक्ष के कार्यक्रम में स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधियों, सीईओ बिलाईगढ़ योगेश्वरी बर्मन, सीएमओ मनीष गायकवाड़, अधिकारियों-कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कर्मियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

 

Back to top button