Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाप के जगह एक साल से बेटा काम करने आ रहा है मामला लोक निर्माण विभाग भटगाँव का है

बाप के जगह एक साल  से बेटा काम करने आ रहा है ,मामला लोक निर्माण भटगांव का है ।

सरसीवां –भटगांव लोक निर्माण के अंतर्गत सरसीवां क्षेत्रों में काम करने वाले लेबर रतन जाटवर को मेट गिरी का काम सौपा है। मेट का काम करने वाले लेबर का फर्जी हाजिरी चढ़ाया जाता है । मामला कुछ इस प्रकार से है पीडब्ल्यू डी विभाग में लेबर का काम करने वाला लोकनाथ खटृकर कोदवा में रहता है और 1,सालों से काम पर नहीं आता है बल्कि रोजाना उसके स्थान पर काम करने की हाजरी चढ़ाई जाती है ।। जबकि वास्तविकता ये है कि पी डब्ल्यू डी विभाग में काम करने वाले लोकनाथ खटृकर के जगह पर उसका बेटा नितेश खटृकर रोजाना काम करने कोदवा से सरसीवां आता है ।और अपना काम निपटा कर घर चला जाता है और मेट रतन जाटवर लोकनाथ खटृकर का उपस्थित पंजी पर हाजिरी भर देता है । 1,सालों से बाप के जगह पर बेटा काम पर आता है । जबकि लोकनाथ खटृकर पी डब्ल्यू डी विभाग के अंतर्गत काम करने वाला दैनिक मजदूर है जबकि लोकनाथ का विभागीय वेतन करीब 30,हजार बनता होगा पर डे 1000,रोज का मिलता है ।क्योंकि फायदा तो लोकनाथ को ही मिल रहा है गांव का ही मेट रतन जाटवर से सांठगांठ कर फर्जी हाजिरी चढा कर वेतन लेने में माहिर हो गया है । लगता है लोक निर्माण विभाग भटगांव द्वारा रतन जाटवर को खुली छूट दे दी गई हो ।तभी तो आज बाप के जगह बेटे को काम पे आने दिया जा रहा है और बिना काम किए बाप का फर्जी हाजिरी भरा जा रहा है सब विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से ये सब हो रहा होगा । भटगांव के उच्च अधिकारियों को सब मालूम है कि लोकनाथ खटृकर के जगह उसका लड़का रोजाना काम करने आता है और उसका हाजिरी भी भरा जाता है और लोकनाथ का वेतन भी महीने का बन रहा है ।। लेबर से बने मेट रतन जाटवर ने बताया कि भटगांव जा कर साहाब लोगों को बोले है जबकि लोकनाथ खटृकर का बेटा कल गुरूवार को सरसीवां और शुक्रवार को सराईपाली रोड़ मनपसार के पास काम करते हुए दिखाई पड़ रहा हैं। जबकि कल सराईपाली रोड़ में सड़कों में हुए गड्ढों का मरम्मत कार्य कर रहा था ।। जबकि सड़क मरम्मत हो रहे वाहा पर लोकनाथ को नहीं देखा जा सकता बल्कि उसका लड़का उपस्थित काम पे लगा रहता है । ऐसा ही चलता है लोक निर्माण विभाग भटगांव में लेबरो का काम बाप के स्थान में बेटा काम करता है ।और मेट रतन जाटवर द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करवा कर अपना कमीशन लेता होगा। लेबर से ।मेट बने रतन जाटवर द्वारा ऐसे ही बिना काम पे आये अपने लेबरो का फर्जी हाजिरी चढा कर पैसा कमाने में मस्त है।।
लोक निर्माण विभाग भटगांव अधिकारी भी रतन जाटवर के क्रिया कलापो को अनदेखा कर रहे है ।और पी डब्ल्यू डी के अधिकारीयों द्वारा अपने में चुप्पी साधे बैठे हैं ।अब आगे देखना होगा कि बाप के जगह बेटा काम पे आता है उसके विरुद्ध कार्यवाही होती है या रतन जाटवर मेट द्वारा फर्जी हाजिरी चढा कर आगे भी इसी तरह काम करता रहेगा ।। भटगांव लोक निर्माण के अधिकारियों को भी रतन जाटवर के विरूद्ध उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि अपनी ग़लती का पछतावा हो पाय ।।
लोकनाथ खटृकर के बदले काम पर आने के संबंध में सुनील पैंकरा संब इंजिनियर से जानकारी लेने पर बताया कि मैं कई बार उसके लड़के को बोल चुका हूं अपने पिता के बदले काम पर मत आना फिर भी काम करने आ रहा है ग़लत है।और रतन जाटवर मेट द्वारा लोकनाथ का हाजिरी भर रहा है ग़लत है । ।
लोकनाथ खटृकर के जगह काम पर आ रहे उसके बेटे नितेश (बंटीं)के संबंध में जानकारी लेने पर लोक निर्माण विभाग के एस डी ओ श्री कुर्रे जी ने बताया कि लोकनाथ खटृकर के स्थान पर उसका लड़का काम करने आता होगा वो गलत है अभी मैं रायपुर से भटगांव के लिए निकल रहा हूं।

Back to top button