Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

बरमकेला में 24 अक्टूबर को होगा कौशल पखवाड़ा शिविर

बरमकेला में 24 अक्टूबर को होगा कौशल पखवाड़ा शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ –  रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बरमकेला के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में युवाओं से काउंसिलिंग कर उपलब्ध विभिन्न कोर्स के प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र लिए जायेंगे। जिले में संचालित कौशल विकास योजना तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, नल जल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति लाने तथा ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुंच बनाने के उद्देश्य से जिले में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जाना निर्धारित है।

Back to top button