Breaking News
Power Newsखेलछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

बरपाली के पास सड़क दुर्घटना बहुत ही दुःखद,घायलों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

बरपाली के पास सड़क दुर्घटना बहुत ही दुःखद,घायलों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

बलौदाबाजार,29 मार्च 2023/आज तड़के सुबह 3 बजकर 40 मिनट में ग्राम बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत हो गयी। जिसमे बस क्रमांक सीजी 22 एम-7982 मे कुल 45 लोग सवार थे। 45 लोग में से 23 लोगो को बिलाईगढ चिकित्सालय पहुॅचाया गया एवं 20 लोगो को कसडोल चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। साथ ही कसडोल चिकित्सालय में ईलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई। जिसका नाम बसंत साहू पिता धनीराम साहु, उम्र 45 वर्ष निवासी बिलाईगढ ( पंडरीपाली) है। ट्रक का नं. सीजी 07 सीए 9967 के ट्रक ड्राइवर को घायल अवस्था में बिलासपुर रिफर किया गया। बस रायपुर से पचरी बिलाईगढ की ओर जा रही थी एवं ट्रक रायगढ से रायपुर की ओर जा रहा था। ऐसा प्रतीत होता है कि झपकी आने के कारण बरपाली के पास हाईवे रोड पर यह हादसा हुआ।

Back to top button