
बजट में किसानों, छात्रों, कर्मचारियों, महिलाओं, किसानों और युवाओं को कई बड़ी सौगाते दी गई – महेश जैन
कांकेर। आज छग सरकार द्वारा पेश बजट पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने कहा कि बजट में किसानों, छात्रों, कर्मचारियों, महिलाओं, किसानों और युवाओं को कई बड़ी सौगाते दी गई है। पिछले बार ज्ञान के बजट के बाद इस बार गति आधारित बजट पेश किया गया है।
श्री जैन ने कहा कि आज का बजट विकास यात्रा में अगले कदम के रूप में प्रस्तुत किया गया ।
“GATI“ का अर्थ है: G – गुड गवर्नेंस , A – एक्सेलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T – टेक्नोलॉजी, I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ
श्री जैन ने बताया कि इस बजट की प्रमुख घोषणाएँ इस प्रकार है कृषक उन्नति योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 8500 करोड़ रुपये, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये,
मुख्यमंत्री खाद्यान सहायता योजना के लिए 4500 करोड़ रुपये
5 एच.पी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3500 करोड़ रुपये, आयुष्मान योजना के लिए 1500 करोड़ रुपये । सबके लिए आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में घरों के निर्माण के लिए 875 करोड़ रुपये। प्रधानमंत्री जनमन सड़क निर्माण योजना के तहत अत्यधिक पिछड़े आदिवासी क्षेत्र को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 500 करोड़ रुपये।
नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में रिंग रोड बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये
जल संसाधन विभाग के कुल 3,800 करोड़ रुपये के बजट में से 700 करोड़ रुपये नए सिंचाई परियोजनाओं के लिए आवंटित किए गए हैं।
भाजपा विधायक आशा राम नेताम ने बताया कि तेन्दूपत्ता के लिए प्रति मानक बोरा 5,500 रुपये का भुगतान करने के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान ।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को “चरण पादुका” प्रदान करने के लिए 50 करोड़ रुपये। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के लिए 200 करोड़ रुपये, पिछले वर्ष के बजट से 300% की वृद्धि।
17 और नालंदा पुस्तकालयों को मंजूरी दी जाएगी ।
विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि बजट में नई पहल की गई है । मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना ,बस्तर एवं सरगुजा के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए वी.जी.एफ के माध्यम से प्रावधान । मुख्यमंत्री परिवहन योजना – ग्राम पंचायत से ब्लॉक और जिला स्तर तक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रावधान ,उन क्षेत्रों में जहां जनसंख्या घनत्व कम होने के कारण सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं है। पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए प्रावधान और पत्रकार संघ के कार्यालय के नवीनीकरण के लिए बजटीय प्रावधान। पत्रकार सम्मान निधि की राशि दोगुनी की जाएगी। गरीब नि:संतान दंपतियों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में ए.आर.टी. (IVF) सुविधा दी जाएगी ।