Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

बच्चों में कुपोषण दूर करने आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू हुआ वजन त्यौहार

बच्चों में कुपोषण दूर करने आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू हुआ वजन त्यौहार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ –  बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति पालकों को जागरूक करने के लिए जिले में वजन त्योहार शुरू हुआ है। एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने बिलाईगढ़ परियोजना में और डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी ने सारंगढ़ परियोजना के आंगनबाड़ियों में बच्चों का वजन और ऊंचाई का माप लिया। इस वजन त्यौहार में बच्चों की उम्र के आधार पर उनके पोषण स्तर का निर्धारण होगा। बच्चों के सुपोषण के लिए उनके वजन की जानकारी होना जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार देते हुए उनके विकास की मानिटरिंग करना है। सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण प्राप्त होगी। वजन त्योहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों का चयन कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा दी जारी पोषक आहार के साथ साथ बच्चों के पालकों को सुपोषण आहार देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Back to top button