Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

धोबनी – ग्राम पंचायत धोबनी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बुधवार को अटल चौक के पास उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। अटल जी की चित्र पर माल्यार्पण कर

पूजा अर्चना किया इसके बाद सभी को संबोधित करते हुऎ योगेश्वर साहू ने कहा कि अटल जी देश के ऐसे नेता थे। जिनके लिए देश प्रथम था। सभी दलों के नेता उनका सम्मान करते थे। उन्हें देश की राजनीति में व छग को अलग से प्रांत बनाने में मुख्य योगदान है। ग्राम पंचायत धोबनी की सरपंच श्रीमती नानबाई हरिहर साहू ने कहा कि अटल जी ने सुशासन का जो मॉडल अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश के सामने रखा उसको देश ने सदैव सराहा । अपने नाम के अनुरूप अटल जी ने तमाम विरोधियों के बावजूद परमाणु परीक्षण करके देश के सामने में अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को प्रदर्शित किया। उनके व्यक्तित्व से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एक राष्ट्र नेता सच्चे देशभक्त व उत्कृष्ट कवि थे। वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत के संकल्प को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना होगा। सुशासन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धोबनी के पंचगण , भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामवासी , महिला समूह उपस्थित रहे।

Back to top button