पुलिस चौकी बेलादुला में शांति समिति का बैठक सम्पन्न हुआ
धोबनी – पुलिस चौकी बेलादुला में नवरात्रि पर्व को लेकर आज शांति समिति का बैठक रखा गया था जिसमे नवरात्रि पर्व को शांति पूर्वक मानने क़ी अपील क़ी गई विजय दशमी के दिन दशहरा में होने वाले भीड़ पर ध्यान रखना देवी विसर्जन में के दिन शांति पूर्वक विसर्जन करना है चौकी प्रभारी द्वारा शासन के दिशा निर्देश को बैठक में पढ़कर सुनाया गया उसके बाद चौकी बेलादुला में आज दिनाँक 22/09/22 को हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमें क्षेत्र के सभी ग्रामों के सरपंच एवम ग्रामवासी शामिल हुए।