Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीपावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

पुरेन्द्र मल्होत्रा पुलिस चौकी बेलादुला प्रभारी का संभाला पदभार

पुरेन्द्र मल्होत्रा  पुलिस चौकी  बेलादुला  प्रभारी का संभाला पदभार

धोबनी – नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी बेलादुला के प्रभारी के रूप में पुरेन्द्र मल्होत्रा ने कार्यभार संभाला वहीं नये चौकी प्रभारी मल्होत्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुऎ कहा की पुलिस चौकी अंतर्गत होंने वाले अपराधो को रोकने हर संभव कदम उठाएं जायेगे और अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी ।
जहां पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में पदभार संभाले मल्होत्रा से बात करने पर बताया की चौकी के अंदर आने वाले गांवों में शांति व्यवस्था बनाये रखना पहले प्राथमिकता होगा । औऱ कहा कि गलत कार्य करने वाले लोग सुधर जायें अन्यथा गलत कार्यों में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करते देर नहीं होगी , आगे बताया कि चौकी क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने व पीलाने वाले अवैध शराब बंद कर दें । जहां पुलिस चौकी अंतर्गत के गांवों में जुआ सट्टा अवैध शराब की सूचनाएं मिलने पर त्वरित कार्यवाही किया जायेगा।

Back to top button