पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़कर परिवार कों कर सकते है आर्थिक रूप से मजबूत – कलेक्टर चौहान
पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़कर परिवार को कर सकते हैं आर्थिक रूप से मजबूत : कलेक्टर चौहान
पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – भारत सरकार सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित पीएम विश्वकर्मा जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर केएल चौहान शामिल हुए। जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, सीईओ संजू पटेल, बैंक अधिकारी, आईटीआई के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिला हितग्राही उपस्थित थे।
कलेक्टर चौहान ने इस अवसर पर कहा कि घर के संचालन में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसी स्थिति में अगर हम महिलाओं को किसी उद्यम से जोड़ें, तो इससे घर परिवार ही आर्थिक रूप से मजबूत होगा। महिलाओं को उद्यमी के रूप में स्थापित करें, तो समाज में एक सुदृढ़ सामाजिक स्थिति निर्मित होगी। महिलाएं जो भी उद्यम कर रही हैं। यह बाकी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा। पीएम विश्वकर्मा योजना किसी आर्थिक उद्यम से जुड़ने का एक सशक्त माध्यम है। कलेक्टर चौहान ने कहा कि इस योजना से हितग्राहियों को शासन की ओर से 15 हजार दिया जाएगा। जिस 15 हजार का आपको व्यापार करना है , आप उस पैसे से व्यापार का विस्तार कर सकते हैं। आपके कार्यों को देख कर बैंक से 50 हजार , एक लाख रुपया लोन दिया जाएगा, जिसका किश्त आपको समय में भुगतान करना है, जिसके एवज में आपको सौ रूपए पर 1 रूपये ब्याज देना होगा। समय में लोन भुगतान से आपको उससे अधिक राशि व्यापार करने के लिए दिया जाएगा।
सूक्ष्म लघु एवं मध्य उद्यम विकास कार्यालय रायपुर के अधिकारी ने बताया कि हितग्राहियों का पंजीयन सीएससी सेंटर में निशुल्क कराया जाना है। पंजीयन उपरांत हितग्राहियों के पात्रता आदि पर प्रथम चरण परीक्षण स्थानीय निकायों के माध्यम से किया जाना है। द्वितीय परीक्षण कलेक्टर द्वारा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के माध्यम से किया जाना है। तृतीय परीक्षण लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय रायपुर द्वारा किया जाकर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कार्ड एवं पहचान पत्र का वितरण किया जाना है । सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में करके उन्हें सही लाभ प्राप्त कर सक्षम बनाना है। पीएम विश्वकर्मा का उद्देश्य सरकार द्वारा उपलब्ध कौशल उन्नयन कार्यक्रम में हितग्राहियों को जोड़कर उनकी योग्यता , क्षमता, उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक औजार प्रदान करना तथा उन्नति के लिए विभिन्न बाजारों से जोड़ना है।