Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

पीएम मोदी ने जिले के एक लाख 90 हजार 734 महिलाओ के खाते में अंतरित की महतारी वंदन योजना की पहली किस्त

पीएम मोदी ने जिले के एक लाख 90 हजार 734 महिलाओं के खाते में अंतरित की महतारी वंदन योजना की पहली किस्त

महतारी वंदन योजना कार्यक्रम सारंगढ़, बिलाईगढ़, बरमकेला और भटगांव में हुआ कार्यक्रम

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महतारी वंदन योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक लाख 90 हजार 734 महिलाओं के खाते में एक हजार रूपए की पहली किस्त का अंतरण किया। अब साल भर उनके खाते में एक हजार प्रति माह मिलेगा।
वर्चुअली संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने जय जोहार के साथ मां दंतेश्वरी, मां बमलेश्वरी, मां महामाया और छत्तीसगढ़ की माताओं एवम बहनों को प्रणाम करते हुए सम्मेलन को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि माता व बहने सशक्त होती है तो पूरा परिवार सशक्त होता है। अब हर महीने बिना किसी परेशानी के महिलाओं के खाते में राशि आता रहेगा।
कार्यक्रम के बाद कलेक्टर साहू ने नगरपालिका सारंगढ़ के सहयोग से नगरीय निकाय के हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किए। इसी प्रकार शिशुवती महिलाओं को कलेक्टर साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पुरस्कार दिए। इस दौरान कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पौष्टिक व्यंजन के प्रदर्शन का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी आए नागरिकों को जनसंपर्क विभाग की ओर से कैलेंडर, पत्रिका जनमन, महतारी वंदन योजना और मोदी की गारंटी, विष्णु देव के त्वरित निर्णयों से हो रहा सुशासन का सूर्योदय (पॉकेट बुक्स) का वितरण किया गया। नागरिकों में इन पत्रिकाओं, कैलेंडर प्राप्त करने में प्रबल इच्छा देखी गई।
सारंगढ़ के कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक केराबाई मनहर, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, शिवकुमारी चौहान,अजय गोपाल, दीनानाथ खूंटे, देवकुमारी लहरे, अनुपमा केशरवानी, , मनोज जायसवाल , देवेंद्र रात्रे, अपर कलेक्टर दिव्या अग्रवाल, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में महतारी वंदन योजना में 191150 महिलाओं ने आवेदन जमा किया था।

Back to top button