Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

पालक शिक्षक मेगा बैठक स्वामी आत्मानंद विद्यालय भटगांव में शामिल हुऐ – डॉ दिनेश लाल जांगड़े

पालक शिक्षक मेगा बैठक स्वामी आत्मानंद विद्यालय  भटगाँव में शामिल हुऐ – डॉ दिनेश लाल जांगड़े

सरसीवा – नगर पंचायत भटगांव के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश /हिन्दी मीडियम विद्यालय   में 6 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम संकुल स्तरीय पालक – शिक्षक मेगा

बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दिनेश लालजांगड़े सह संयोजक लोक सभा जांजगीर चांपा , विधानसभा बिलाईगढ़ के छाया विधायक , ( एमबीबीएस एमडी ) शामिल हुऐ। वही डॉ जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा क़ी बच्चों के शाररिक, मानसिक व सर्वागीण विकास

कैसे हो इस संबंध में चर्चा किया। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के लिए सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । और पालकों से निवेदन क़ी बेटियो क़ी शिक्षा कभी नही रुकना चाहिए। बेटियो को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करें और उनका हौसले बढ़ाए। मेगा पालक शिक्षक बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा ,भाजपा प्रदेश

कार्यसमिति सदस्य एवं पार्षद श्रीमति लक्ष्मी साहू , जिला महामंत्री महिला मोर्चा एवं पार्षद नवीन वैष्णव ,श्रीमति सुनीति साहू , तुलसी आदित्य , रामदुलार साहू ,रविंद्र सिंह बनाफर , रामकृपाल पटेल , पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु , सुमंत सोनी , विक्रम कुर्रे , सुरेश केशरवानी ,युवा मोर्चा जिला महामंत्री धीरज सिंह दीक्षित , व विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर धीवर , लक्ष्मण नामदेव , समस्त स्टाफ , पालकगण तथा संकुल प्रभारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Back to top button