Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

परीक्षण शिविर में 150 से अधिक दिव्यांग और वृद्धजन हुए लाभान्वित

सांसद कमलेश जांगड़े ने 3 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर वितरित किए

परीक्षण शिविर में 150 से अधिक दिव्यांग और वृद्धजन हुए लाभान्वित

सांसद कमलेश जांगड़े ने 3 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर वितरित किए

सारंगढ़ ने समाज कल्याण विभाग ने संबल योजना से दिव्यागजनों को रोजगार से जोड़ने हेतु की कार्यशाला

सारंगढ़ बिलाईगढ़, – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था एलिम्को जबलपुर के समन्वय से जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड बिलाईगढ़ में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आंकलन सह परीक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। सांसद जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर में तीन दिव्यांगजनों को उनके बाधारहित आवागमन के लिए व्हीलचेयर प्रदान किया गया। सांसद श्रीमती जांगड़े द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए दिव्यांगजनों की सहायता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। परीक्षण शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर संबल योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में दिव्यांगजनों को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मार्गदर्शन दिया जाकर कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए गठित भारत माता वाहिनी का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस पास एवं पेंशन योजना का फार्म भी लिया गया। इस अवसर अनुविभागीय अधिकारी डॉ वर्षा बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला , बीएमओ डॉक्टर वैष्णव, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रामजी शर्मा, डॉक्टर प्रकाश कुर्रे, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी तिवारी, समाज शिक्षा संगठक गजेंद्र साहू, उपसंचालक समाज कल्याण विनय तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वरिष्ठजन उपस्थित हुए। इस शिविर में स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग का बेहतर सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन, रूपरेखा, आयोजन उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी के द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

Back to top button