पचरी में अखंड रामनाम सप्ताह का आज से शुभारंभ
पचरी में अखंड रामनाम सप्ताह का आज से शुभारंभ
बिलाईगढ़ – नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत पचरी में आज से अखंड रामनाम सप्ताह का शुभारंभ हो रहा है जो 7 दिन तक अखंड चलेगा आपको बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव है जहां का ऐतिहासिक अखंड रामनाम सप्ताह यज्ञ पूरे भारत में प्रसिद्ध है यह अखंड रामनाम सप्ताह यज्ञ 79 वर्ष से लगातार चली आ रही परंपरा है इस रामनाम सप्ताह यज्ञ में 7 दिन तक 24 घंटे राम नाम का जाप होता है जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से कीर्तन मंडली आते है और राम नाम का जाप करते हुए गायन एवं वादन करते है। इस रामनाम सप्ताह यज्ञ को हर वर्ष होली के बाद गांव एवम क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है। ग्राम पचरी निवासी एवं परिक्षेत्र साहू संघ के उपाध्यक्ष मानसाय साहू ने बताया कि इस अखंड रामनाम नाम सप्ताह यज्ञ को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ 7 दिन तक लगी रहती है इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासी की ओर से गोवर्धन साहू ने पूरे छत्तीसगढ़ के राम भक्तो से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर एवम इस यज्ञ में शामिल होकर आप सभी पुण्य के सहभागी बनें।