निर्वाचन को लेकर झारसुगड़ा में हुई अंतर्राज्यीयउच्च स्तरीय बैठक छत्तीगढ़ औऱ ओडिसा के 5 सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर – एसपी हुऐ शामिल
निर्वाचन को लेकर झारसुगुड़ा में हुई अंतर्राज्यीय उच्च स्तरीय बैठक ,छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के 5 सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर-एसपी हुए शामिल
कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह हुए सम्मिलित
सीमावर्ती राज्य नियंत्रण कक्ष से जुड़ेगे ये जिले, सीमा पर चौकसी व सुरक्षा को लेकर समन्वय से होगा कार्य
सारंगढ़-बिलाईगढ़, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के पांच सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर व एसपी की कानून व्यवस्था और निर्वाचन के संचालन को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक झारसुगुड़ा कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में सारंगढ़ कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह भी शामिल हुए। बैठक में सारंगढ़-बिलाईगढ़ के साथ रायगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़ और सुंदरगढ़ जिले के कलेक्टर एसपी शामिल हुए।
सीमावर्ती इन जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्वाचन के दौरान अंतर्राज्यीय सीमा पर सुरक्षा और निगरानी के लिए रणनीति बनाने को लेकर गहन चर्चा हुई। जिससे सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही निर्वाचन के दौरान अंतरर्राज्यीय सीमा से पैसों तथा शराब के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए उपायों पर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ और ओडिसा राज्य के सीमावर्ती थाने मे वायरलेस सेट ऑपरेटर के मध्य सतत् संचार कर सूचना का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की। साथ ही सीमा जांच बिन्दुओं तथा सीलिंग प्वाईंट के साथ आदतन अपराधियों व निगरानी बदमाशों की सूची उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान की गई। इस मौके पर सीमावर्ती राज्य नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सतत् संपर्क बनाने व आवश्यक सूचना के आदान-प्रदान को लेकर प्रत्येक जिले में व्यवस्था बनाने की बात रखी गयी।
बैठक में रायगढ़ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, झारसुगुड़ा की कलेक्टर श्रीमती अबोली सुनील नरवणे व पुलिस अधीक्षक श्री परमार स्मित पुरषोत्तम दास, बरगढ़ कलेक्टर श्रीमती मोनिषा बनर्जी व पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद सहाय मीणा, सुंदरगढ़ कलेक्टर डॉ.गवाली पराग हरसद व पुलिस अधीक्षक श्री प्रत्युष दिवाकर शामिल हुए।