छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
निर्वाचन कार्य के रिजर्व टीम में उत्साह के साथ बैठी महिलाओं की टीम
निर्वाचन कार्य के रिजर्व टीम में उत्साह के साथ बैठी महिलाओं की टीम
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ के चुनई तिहार में रवाना दल के साथ-साथ रिजर्व दल भी निर्वाचन मुख्य केन्द्र मंडी परिसर में तैनात है। रिजर्व दल का उपयोग निर्वाचन कार्मिक के अस्वस्थ या अन्य कारण से उनके जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए रिजर्व दल का उपयोग किया जाता है। ऐसे सभी
पुलिस बल, मतदान अधिकारी महिला एवं पुरूष सभी मौजूद थे। उत्साह के साथ बैठी रिजर्व टीम की टोली में लीना कुजूर, सुमन तिर्की, संजीता मिंज, दीपिका भगत, ज्योति जायसवाल, मंजूलता पटेल पूजा अकेला, ममता साहू, आरती शुक्ला मथुरा बंजारे, पुष्पा बरिहा आदि शामिल हैं।