Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु अधिसूचना जारी

निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु अधिसूचना जारी

बलौदाबाजार,19 अक्टूबर 2022/छ.ग. शासन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा प्लेसमेंट, रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। आयोजन के लिये जिले के समस्त निजी क्षेत्र के नियोजक जिनके संस्थान में नियोजन हेतु रिक्त स्थान पद हो, वे नियोजक कार्यालय के ईमेल एम्प्लायमेंटएक्सचेंज डॉट बलौदाबाजार एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम पर या कार्यालय में उपस्थित होकर अपना रिक्तियों संबंधित अधिसूचना जमा कर सकते है। ताकि निजी क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक आवेदकों को योग्यतानुसार नियोजित किया जा सके। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-299443 से सम्पर्क कर सकते है।

 

Back to top button