Breaking News
छत्तीसगढ़सरसीवासारंगढ़-बिलाईगढ़

नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार पाक्सो एक्ट के तहत बेलादुला पुलिस की कार्यवाही

नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार पाक्सो एक्ट के तहत बेलादुला पुलिस की कार्यवाही

सरसीवा – बेलादुला पुलिस ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ,मामले में पुलिस ने आरोपी बसंत मनहर पिता रामसिंग मनहर के खिलाफ धारा 363,366(क),376 भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया हैं, पुलिस ने नाबालिग लड़की को आरोपी बसंत मनहर के कब्जे से बरामद किया है.

बेलादुला पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने दिनांक 08.09.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इस पर चौकी बेलादुला थाना सरसींवा पुलिस ने 363 भादवि का केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की 22 वर्षीय आरोपी बसंत मनहर ग्राम मुड़कटटा चौकी बेलादुला के कब्जे में है. इस पर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बसंत मनहर के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर पूछताछ किया गया जिसमें पीड़िता नाबालिग ने बताया कि आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर कई दिनों से लगातार शारिरिक सम्बंध बनाने पर विवेचना दौरान आरोपी के विरुद्ध धारा 366(क),376 भादवि एवं 4,6 जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उपरोक्त कार्यवाही में श्री कलीराम कुर्रे स.उ.नी. चौकी प्रभारी बेलादुला, प्र.आर. 48 आरक्षक 798,764, 334 व म.आर.447 का विशेष योगदान रहा है।

Back to top button