Breaking News
छत्तीसगढ़बिलाईगढ़

नव मतदाताओं को बढ़ानी होगी भागीदारी- डॉ दिनेश लाल जांगड़े

नव मतदाताओं को बढानी होगी भागीदारी- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े

एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है ऐसे में प्रदेश में नव मतदाताओं को स्वयं में जागरूकता लानी होगी और ज्यादा से ज्यादा मतदान करना होगा। इन दिनों चुनाव आयोग के द्वारा नव मतदाताओं को जागरूक करने हेतु और मतदाता सुची में नाम जुडवाने हेतु प्रतिदिन कार्यक्रमादि किये जा रहे हैं ऐसे में युवाओं को भी इस विषय में संज्ञान लेने की आवश्यकता है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भी कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं। जो युवा 18 वर्ष पुर्ण कर चुका है उन्हे मतदाता सुची में नाम अवश्य जुडवाना चाहिए। आने वाले दिनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव है ऐसे में युवाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि युवा अपने हकों से वंचित ना रहें। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से डॉ. दिनेश लाल जांगडे के द्वारा कही गई।

Back to top button