Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

नवापारा में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित रात्रिकालीन जसगीत का आयोजन

बिलाईगढ़ – नवापारा में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित किया गया है जहा रात्रिकालीन में जसगीत ( झांकी ) पार्टी गिरवानी द्वारा मनमोहक प्रस्तुति रहा दीपावली पर्व में गाँव वाले धूम धाम से लक्ष्मी माँ क़ी पूजा अर्चना कर रहे है आयोजक साहू समाज नवापारा मे दिव्य महालक्ष्मी उत्सव समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप श्री कमलेश साहू अध्यक्ष स्कूल शिक्षा विभाग मध्यान भोजन कंप्यूटर ऑपरेटर संघ को कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवम माता लक्ष्मी का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाई लखन साहू जी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ पंडरीपानी, विजय साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ पंडरीपानी, योगेश साहू कोषाध्यक्ष, सुन्दर लाल साहू ग्राम अध्यक्ष साहू समाज पंडरीपानी , श्याम लाल साहू, फिरत लाल साहू,जगदीश साहू,राम कुमार साहू, राम दयाल साहू, गीतेश साहू, मनीष साहू,सोम देव साहू, इंद्र कुमार साहू, रामेश्वर साहू, मोनू साहू, राजेंद्र केवट, जगदीश साहू , कृष्णा साहू,संजय ,विजय,राकेश ,सूरज, चंद्रेश,सभी सदस्यगण उपस्थित रहे l साथ ही युवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ ने शिक्षा,समाज, व्यपार जगत, अन्य क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया

 

Back to top button