नवरात्र प्रारंभ के अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया आरती संग्रह का विमोचन, संपादक रूपेश श्रीवास की दी बधाई…देखे आरती संग्रह…
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आज अपने बालपुर कार्यालय में नवरात्र प्रारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय अखबार घटना मंचन एवं सी जी टाइम्स न्यूज द्वारा प्रकाशित आरती संग्रह 2022 का विमोचन किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने घटना मंचन के संपादक रुपेश श्रीवास को आरती संग्रह के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वही रूपेश श्रीवास में आरती संग्रह के प्रकाशन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने और विज्ञापन दाताओं का आभार व्यक्त किया।इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय, पवनी के पूर्व सरपंच इंदु पड़वार, सरपंच महेंद्र श्रीवास, जवाहर पड़वार, प्रहलाद साहू, ताराचंद पटेल, देवनारायण यादव सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।