Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

नल जल पाइप लगाने के बाद रोड को खराब कर छोड़ना नहीं है – कलेक्टर धर्मेश साहू

नल जल पाइप लगाने के बाद रोड को खराब कर छोड़ना नहीं हैः कलेक्टर धर्मेश साहू

कलेक्टर धर्मेश साहू ने ठेकेदारों को दिए निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन योजना का जिले में क्रियान्वयन का समीक्षा किया। धर्मेश साहू ने ठेकेदारों को कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जमीन की खुदाई और पाइप लगाने के बाद रोड को खराब कर छोड़ना नहीं है। उस रोड को अच्छे से बनाकर दें। बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में रोड खराब रहेगा तो दुर्घटना हो सकता है।
कलेक्टर ने सभी ठेकेदारों से जानकारी लिया कि टेंडर मिले कितने कार्य पूर्ण हो चुके हैं। कितना प्रगतिरत है और कितना अप्रारंभ है। इन कार्यों में पाइप लाइन सप्लाई, टंकी निर्माण, बोर खनन, रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज, सोलर पंप, बोर से पानी मिलना, बोर में गर्मी के कारण सूखा, विद्युत कनेक्शन, मीटर स्थापना, सरपंच को हैंडओव्हर आदि शामिल है। कलेक्टर श्री साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) प्रभारी अधिकारी कमल कंवर को निर्देशित किया कि जो भी समस्या है, उसे चिन्हित कर प्रस्तुत करें। साहू ने कहा कि टंकी निर्माण में स्थानीय श्रमिक नहीं मिलने की बात पर ठेकेदारों को कहा कि कोई बहाना नहीं चलेगा। यदि ठेका लिया है तो उसे पूरा करना होगा या छोड़ना होगा ताकि किसी दूसरे से कार्य पूरा किया जा सके। जहां सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां गर्मी के दिनों में पानी चालू कर सुविधा प्रदान करें। पाइप लाइन का बिछाव किसी गांव, एरिया को पूर्ण करते हुए आगे बढ़ें ताकि पूर्ण होने पर पानी सप्लाई प्रारंभ किया जा सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, सीएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही, एसडीओ बिलाईगढ़ पीएचई मनोज काकोडे, जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव, इंजीनियर, विद्युत अधिकारी, सहित सभी ठेकेदार और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button