नये कानून लागू ,नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता कर दिया गया है
नये कानून लागू , नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता कर दिया गया है
धोबनी – देश भर में आज 1 जुलाई से नया कानून लागू हो गया है अब आईपीसी (इंडियन पेनल कोड ) का नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता( BNS ) कर दिया गया
है। इसके तहत जहां कई अपराध के लिए नई धाराएं हो गई है। वहीं कुछ धाराओं के नियम भी बदले गए हैं। जैसे फोन या
ईमेल के जरिए थाने में केस दर्ज कराया जा सकेंगे। नए नियमों को लेकर प्रदेश भर के सभी थानों/चौकी में उत्साह मनाया जा रहा है। तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता ,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो गए हैं। मोबाइल
ईमेल से तत्काल एफआईआर का प्रावधान नए कानून में । वही आज पुलिस चौकी बेलादुला में भी नए कानून के लागू होने पर उसके संबंध में चौकी प्रभारी संजय नायक ने नये कानून के संबंध में बताया। इस कार्यक्रम में चौकी अंतर्गत आने वाले पंचायतों के सरपंच , पत्रकार , कोटवार , गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।