नगर पंचायत पवनी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने लिया शपथ ग्रहण।

नगर पंचायत पवनी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने लिया शपथ ग्रहण।
बिलाईगढ़ – नगर पंचायत पवनी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह उत्सव पूर्वक संपन्न हुआ एसडीएम वर्षा बंसल ने अध्यक्ष कुलदीपक साहू और सभी पार्षदों को पद एवं भूमिका की शपथ दिलाई। पार्षद वार्ड 1 भुवनेश्वरी दुर्गेश साहू, वार्ड क्रमांक 2 कमलेश्वर साहू, वार्ड 3 रामगोपाल साहू, वार्ड 4 नंदलाल साहू, वार्ड 5 गणेश साहू, वार्ड 6 रामकृष्ण साहू, वार्ड 7 नंदकुमार साहू ,वार्ड 8 करन साहू ,वार्ड 9 नीलांबर साहू, वार्ड 10 ओम कुमारी लोकनाथ साहू, वार्ड 11
अरुण साहू, वार्ड 12 राजेश चौहान , वार्ड 13 अगहन बाई कृपाल साहू ,वार्ड 14 अनीता श्याम साहू , वार्ड 15 दुर्गा राजीव लोचन यादव ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद कलदीपक साहू ने नगर के चहुमुखी विकास का संकल्प लिया और कहा कि नगर के मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली ,पानी पर प्रमुखता से कार्य किया जाएगा। इसके अलावा नगर वासियों के मांग अनुरूप सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा शासन की सभी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ जनता तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने नगर को स्वच्छ सुंदर और विकसित बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की कार्यक्रम में तहसीलदार कमलेश सिदार , नगर पंचायत पवनी के रिटर्निंग ऑफिसर देवराज सिदार , सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के डी भास्कर नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष दामोदर दुबे ,बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल ,अरविंद हरिप्रिया जिला प्रवक्ता भाजपा ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।