Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

नगर पंचायतों में महिला निर्वाचन कर्मी करेंगे मतगणना कार्य दो  पाली  में दिया गया प्रशिक्षण

नगर पंचायतों में महिला निर्वाचन कर्मी करेंगे मतगणना कार्य

दो  पाली  में दिया गया प्रशिक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 फरवरी 2025/जिले के 6 नगर पंचायत बिलाईगढ़, बरमकेला,भटगांव, सरिया, सरसीवा, पवनी में मतदान का मतगणना 15 फरवरी को सिर्फ महिला निर्वाचन कर्मियों के द्वारा किया जाना है। प्रत्येक टेबल में 1 गणना पर्यवेक्षक और 2 गणना सहायक दोनों में महिला कर्मी ही काम करेंगी। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला व्याख्याताओं को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें वह ईवीएम मशीन को चालू कैसे करना है, उसमें अध्यक्ष और पार्षद दोनों के मतदान का परिणाम कैसे घोषित करना है, बारी-बारी से वार्ड अनुसार प्रत्याशियों के नाम उनको प्राप्त मत क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बताया जाना है, इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया।जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी और एस आर अजय ने पाली पाली में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सभी कर्मियों को मत की गोपनीयता नियम का पालन करने के निर्देश दिए।

Back to top button