छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़
नए वर्ष के आगमन पर सरगुली में दो दिवसीय रामायण कार्यक्रम आयोजित

नए वर्ष के आगमन पर सरगुली में दो दिवसीय रामायण कार्यक्रम आयोजित
बिलाईगढ़ – समस्त ग्रामवासी सरगुली एवं लक्ष्मी सर्वा समिति के तत्वाधान में वर्ष 2024 के समापन एवं नए वर्ष 2025 के आगमन पर ग्राम पंचायत सरगुली में 31/12/24 से 01/01/25 तक दो दिवसीय रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए वर्ष के साथ श्री राम के आदर्शो को अपनाना ,अपने जीवन में लागू करना एवं श्री राम से सुखमय जीवन की कामना है . शाम को संध्याकालीन पूजा 06:30 बजे सम्पन्न हुआ है। रामायण कार्यक्रम बुधवार तक चलेगा जिसमें रामचरित मानस व रामायण मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन है। इससे गाँव का माहौल नव वर्ष में भक्ति मय वातावरण है।