धोबनी मे निकाली गई भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा जगह जगह हुआ पूजन अयोध्या धाम से अभिमंत्रित होकर पहुंची है अक्षत कलश
धोबनी में निकाली गई भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा जगह-जगह हुआ पूजन अयोध्या धाम से अभिमंत्रित होकर पहुंची है अक्षत कलश
धोबनी – रविवार को धोबनी मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई अयोध्या से अभिमंत्रित होकर अक्षत कलश का जगह-जगह पूजन एवं स्वागत किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रीराम भक्तगण उपस्थित थे यह शोभा यात्रा अटल चौक से गाँव मे भ्रमण करते हुऐ राम सीता चौक के श्रीराम मंदिर पहुंचा जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया भजन कीर्तन , डीजे आतिशबाजी ,जय घोष के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति एवं पुरुष वर्ग भगवा कुर्ता एवं पजामा में थे जिससे पूरा धोबनी राममय में हो गया था। पूरे भारतवर्ष में अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया जा रहा है। वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम के जन्मभूमि में भव्य मंदिर बनाया गया है। जिसमें 22 जनवरी 2024 को हमारे इष्ट देव भगवान श्री रामचंद्र जी विराजमान होंगे इस कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए हम सभी 22 जनवरी को अपने-अपने गांव के देवालय एवं मंदिरों में समस्त
ग्रामवासी एकत्रित होकर पूजन भजन कीर्तन एवं आरती कर प्रसाद वितरण करें । भगवान श्री राम लाल के मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए हमारे पांच पीढ़ी शहीद हो गए हम सब बहुत भाग्यशाली हैं , कि हमें कुछ करने का मौका मिला और अयोध्या मे श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होते देखने को मिलेगा, 22 जनवरी को शाम में आप सभी अपने-अपने घर के द्वारा में दीपक अवश्य जलाएं यह हम सबके लिए दीपोत्सव की तरह है। अयोध्या से पूरे भारत वर्ष के लिए आमंत्रण स्वरूप रामभक्तों द्वारा अक्षत चावल औऱ श्रीराम मंदिर की फोटो को घर-घर जाकर श्रीराम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया जाएगा। अक्षत कलश भव्य शोभा यात्रा मे पूरे ग्रामवासी का सहयोग प्राप्त हुआ। श्री तोषण लाल साहू धोबनी (मंडल प्रमुख ) श्री – योगेश्वर साहू , ने भव्य शोभा यात्रा मे शामिल होने के लिए ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।