धोबनी में हाथियों के दल ने फिर रौंदी धान फसल
धोबनी में हाथियों के दल ने फिर रौंदी धान फसल
सरसीवा – कक्ष क्र .452 के धोबनी में हाथियों के कारण फसलों की तबाही बढ़ती जा रही है क्षेत्र में हाथियों का दल लगातार धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं शनिवार की रात 28 हाथियों के दल कक्ष क्रमांक 452 में पहुंच गया था। वहीं किसानों की खेत में लगे धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया , हाथियों का दल में कुल 28 हाथि हैं जिसमें कुछ सावक शामिल है। बताया गया है कि हाथियों का दल हफ्ते भर से वन चौकी नरेश नगर के जंगल को ठिकाना बनाये हुऎ है। दिन भर हाथी जंगल में रहता है शाम होते ही खाने के लिए खेत तरफ आते है। बीते रात अचानक हाथियों का दल धोबनी बिला नाला पार कर बाडी में लगे केला के पौधा को खाकर बचे पौंधोंओ को रौंद दिया उसके बाद धोबनी के खेतों को पार करते हुऎ आगे निकल गये । उसी रात में फिर से जिस रास्ते से हाथी गये थे। उसी रास्ते से वापस लौट कर जंगल की ओर निकल गये। खेत में लगे धान फसल को बहुत नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की है। वन विभाग हाथियों के दल पर निगरानी रखे हुऎ है।