Power Newsछत्तीसगढ़सरसीवा
धोबनी में शनिदेव जी का प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश यात्रा में शामिल हुऐ – पुरेंद्र मल्होत्रा

धोबनी में शनिदेव जी का प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश यात्रा में शामिल हुऐ – पुरेंद्र मल्होत्रा
धोबनी – आज ग्राम धोबनी में भगवान श्री शनिदेव महाराज जी का प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश यात्रा धूम धाम से निकला जिसमे माताओं ने सिर में कलश लेकर तपती धूप में भी भगवान शनिदेव की कलश
यात्रा में भाग लिया और शनिदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किये । कार्यक्रम में भाजपा नेता पुरेंद्र मल्होत्रा भी शामिल हुऐ और भगवान शनिदेव जी का क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि के लिए शनिदेव जी का आशीर्वाद लिया ।