Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीबिलाईगढ़

धोबनी में माता रानी की पूजा अर्चना कर नम आंखों से विदाई किया

धोबनी में माता रानी की पूजा अर्चना कर नम आंखो से विदाई किया

धोबनी – माता रानी की पूजा अर्चना कर नम आंखो से विदाई किया शारदीय नवरात्री नौ दिन तक पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को मां दुर्गा का विसर्जन किया गया गाजे – बाजे के साथ प्रतिमाओं को लेकर भक्त नाचते गाते हुए विसर्जन करने पहुंचे। विसर्जन स्थान पर श्रंगार पूजन कर मां दुर्गा को विदा किया। विसर्जन से पूर्व पूजा पंडाल में पारंपरिक सिंदूर पूजन किया गया महिलाओं ने विधि विधान से पूजन कर माता रानी की सिंगार किया मां जगदम्बे के जयकारे के साथ बड़ी संख्या में भक्त हर्ष उल्लास से विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। दुर्गा माता की प्रतिमा को गाँव में घुमाया गया फिर अंतिम में बड़े तालाब में नम आंखो से माता रानी की प्रतिमा को विसर्जन किया ।

Back to top button