Power Newsछत्तीसगढ़धोबनीसारंगढ़-बिलाईगढ़
धोबनी में मनरेगा ने रोका मजदूरों का पलायन गांव में ही मिला काम

धोबनी में मनरेगा ने रोका मजदूरों का पलायन गांव में ही मिला काम
धोबनी – ग्राम पंचायत धोबनी में मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत काम मिल रहा है। तालाब गहरीकरण नवा तरिया तालाब में। एक माह से काम चल रहा है। गांव में ही मजदूरों को मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी मिल रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा मजदूरों को काम देने पर बल दिया गया है। मनरेगा मजदूरी से धोबनी के तीन सौ मजदूरों की जीविका भी चल रही है।