धोबनी में धूमधाम से दशहरा मनाया श्रीराम के हाथो रावण दहन हुआ
धोबनी में धूमधाम से दशहरा मनाया , श्रीराम के हाथो रावण दहन हुआ
धोबनी – हर साल शारदीय नवरात्रि के समाप्ति के बाद दशहरा मनाया जाता है इस त्यौहार को भी विजयादशमी भी कहते हैं । हर साल अश्वनी माह
शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है । इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था इसीलिए विजयादशमी के अवसर पर श्रीराम के भक्त रावण उसके भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाथ का पुतला जलाते हैं । और बुराई पर अच्छाई के जीत का जश्न मनाते हैं। हिंदू धर्म में दशहरा का बड़ा धार्मिक महत्व है नवरात्रि के दौरान भक्त घर के मंदिर और पूजा पंडालो में माता रानी की प्रतिमा स्थापित करते हैं और दसमी तिथि के दिन मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन किया जाता है। धोबनी में बुधवार को धूमधाम से दशहरा मनाया गया जहा राम , लक्ष्मण , हनुमान का झांकी निकाला गया और श्रीराम के हाथो रावण दहन किया गया ।