धोबनी में अखंड नवधा रामायण का आयोजन , बह रही है भक्ति की धारा
धोबनी में अखंड नवधा रामायण का आयोजन , बह रही है भक्ति की धारा
सरसीवा – धोबनी में 16 अक्टूबर से अखंड नवधा रामायण का प्रारम्भ हुआ है। जो नौ दिनों तक चलेगा । इस अद्वितीय कार्यक्रम के अंतर्गत सूर्य नगर , व समस्त ग्राम वासी कलश यात्रा में भाग लिये औऱ उसके बाद शाम को अखंड नवधा रामायण भक्ति धारा प्रारम्भ हुआ , मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की संगीत में कथा प्रसंग का आनंद दिया जा रहा है। इस अद्वितीय आयोजन में पंडित दुर्गेश दुबे के
नेतृत्व में समस्त पूजन कार्य संपन्न किया जा रहे हैं। प्रवचन करता श्री रामचंद्र जी के इस महाकाव्य के महत्व को विज्ञान के माध्यम से साझा किया उन्होंने कहा राम दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गुड अर्थ छिपे हुए हैं कहा भी जाता है कि राम से बड़ा राम का नाम है राम नाम की महिमा के प्रभाव से पत्थर भीतरने रखता है रामायण इसके अलावा नए दिनों तक राम भंडारा का आयोजन किया गया है जो युवा वर्ग को धर्म से जोड़ने का प्रयास है युवा साथियों द्वारा रामायण पाठ के माध्यम से धार्मिक ज्ञान को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सभी मानस मंडली को श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।