धोबनी के चौक चौराहे में विराजे गणपति बप्पा
धोबनी के चौक चौराहे में विराजे गणपति बप्पा
प्रहलाद साहू / शब्द पावर
धोबनी – गणपति बप्पा की भक्ति का दौर शुरू हुआ हो गया है। दस दिनों तक जारी रहेगा पूजा अर्चना का दौर , चारों ओर गूंजते जायकारों के बीच शुभ मुहूर्त में अपार उत्साह के बीच विधान हर्ता भक्तों की कल्याण करने के लिए घर-घर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्र के बीच आस्था , उल्लास के साथ गणेश भक्तों ने अगवानी की इस दौरान उनका प्रिय मोदक का नौवेद भी लगाया गया। अनंत चतुर्दशी तक गणपति की आराधना की जाएगी घरों से लेकर मंदिर व पंडालों में प्रथम पूज्य गणेश का पूजा के साथ भक्ति और उल्लास के साथ गणेश जी का स्वागत हुआ। अलग-अलग रूपों में दिखे गणेश गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला। बाजार में भगवान गणेश की मूर्तियों से बाजार सजे रहे। लोग परिवार सहित गणेश लेने पहुंचे बाजार में गणेश जी की मूर्तियां अलग-अलग रूप में नजर आई भक्तों ने अपनी पसंद की गणेश मूर्ति को घरों से लेकर चौक चौराहे में मूर्ति स्थापना की। मिठाई की दुकानों पर मोतीचूर के लड्डुओं की विशेष मांग रही घर आंगन और चौक चौराहों पर बने पंडाला में गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेश उत्सव शुरू हो गई है। अनंत चतुर्दशी को भगवान गणेश की विदाई होगी। धोबनी के चौक चौराहों में गणपति बप्पा अलग – अलग रूपों में विराज मान है।