धोबनी के चारों चौक में विराजे है माँ दुर्गा
धोबनी के चारों चौक में विराजे हैं माँ दुर्गा
सरसीवा – धोबनी के चारों चौक में विराजे है माँ दुर्गा आजाद चौक , देव चौक , विद्या चौक , औऱ शांति नगर में , नवरात्रि में गाँव का माहौल भक्ति मय वातावरण है। नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही रात्रिकालीन कार्यक्रम में जस गीत पार्टी दुर्गा पंडालों में धूम मचा रहे है। नव रात्रि में गाँव से लेकर शहर तक माता रानी की भक्ति भाव की गीत चारों ओर सुनाई दे रहे है। फूल माला नारियल ,चुनरी और प्रसाद लिए दुर्गा मां के शरण में भक्त पहुंच रहे हैं। श्रद्धा भाव से सिर झुका कर माता रानी की दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए भक्त कर नापते हुऎ माता की शरण में जा रहे है। । औऱ धोबनी में इस बार दशहरा 11 अक्टूबर को है। आस – पास के गाँव के लोग अपने परिवार सहित दशहरा देखने पहुंचते है। औऱ रात्रि में आर्केसटा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।