Breaking News
छत्तीसगढ़बिलाईगढ़सरसीवा

धोबनी औऱ बेलादुला में 20 जुलाई को होगा राजस्व शिविर

धोबनी और बेलाडुला में 20 जुलाई को होगा राजस्व शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ –  बिलाईगढ़ राजस्व अनुविभाग में 20 जुलाई को धोबनी और बेलाडुला में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। भटगांव तहसील के ग्राम बेलाडुला के शिविर में ग्राम तेन्दुदरहा, जमनारडीह, बेलाडूला, गांडापाली, बोईरडीह , शंकरनगर के नागरिक तथा सरसींवा तहसील के धोबनी के शिविर में ग्राम धोबनी, सोहागपुर, लंकाहुडा, किसडा, बैगपाली, कचौदा और पिपरभावना के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।

Back to top button