धूमधाम से किया गया भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन
धूमधाम से किया गया भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन
प्रहलाद साहू / शब्द पावर
धोबनी – गणेश पूजा के मौके पर स्थापित प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की मूर्ति ,राम सीता चौक धोबनी में गणेश मूर्ति की स्थापना किया गया था। जो की 15 सितंबर रविवार के संध्या को धूम – धाम से विसर्जन किया गया।
जिसमें मोहल्ले के माता , बहनों ने भोजली के साथ नाचते गाते डीजे पर भक्ति गीत बजाते हुऎ व जय गणेश देवा आदि जयकारा लगाते हुऎ भगवान श्रीगणेश की मूर्ति को नम आंखों से श्रध्दालुओं ने आरती एवं स्तुति के बाद विसर्जन किया। इस मौके पर शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन
कराने एवं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विजय ठाकुर द्वारा गणेश विसर्जन एवं अन्य कार्यक्रम को सावधानी पूर्वक सुरक्षा व्यवस्था में उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए बेलादुला पुलिस चौकी प्रभारी पुरेंद्र मल्होत्रा द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में डियूटी कर शांति व्यवस्था बनाये रखे थे। औऱ जुलूस के साथ चल
रहे थे । तथा अपने देख रेख में गणेश मूर्ति का विसर्जन करवाया। विसर्जन में बड़ी संख्या में मोहल्ले के श्रध्दालु जुलूस के साथ चल रहे थे।