थाना सरसीवा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर
थाना- सरसीवां दिनांक 15.11.2023
अप0क्र0- 493/23 धारा- 302, 307, 34 भादवि
थाना सरसीवां पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियो को चंद घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर
सरसीवा – गिरुफ्तार आरोपीगण का नाम 01. जितेन्द्र साहू पिता पदुमलाल उम्र 29 वर्ष 02. परसराम साहू पिता पदुमलाल
उम्र 33 वर्ष 03. पदुमलाल साहू पिता सोनसाय साहू उम्र 63 वर्ष 04. मीलबाई साहू पति पदुमलाल उम्र 59 वर्ष
सभी साकिनान मोहतरा न थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ0ग0 आरोपी जितेन्द्र साहू अपने पत्नि के साथ गलत काम करते पाये पर मृतक नंद कुमार साहू को अपने माता पिता व भाई के साथ दिये हत्या को अंजाम
हत्या में प्रयुक्त तेन्दु लकडी के डण्डा एवं लोहे के कत्ता को आरोपी जितेन्द्र साहू से किया गया जप्त।
दिनांक 14.11.2023 को प्रार्थी सीताराम साहू द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराये कि इसके बेटा नंद कुमार साहू को गांव के पड़ोसीआरोपीगण 01. जितेन्द्र साहू पिता पदुमलाल उम्र 29 वर्ष 02. परसराम साहू पिता पदुमलाल उम्र 33 वर्ष 03. पदुमलाल साहू पिता सोनसाय साहू उम्र 63 वर्ष 04. मीलबाई साहू पति पदुमलाल उम्र 59 वर्ष सभी साकिनान मोहतरा न थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ0ग0 के द्वारा आरोपी जितेन्द्र साहू के घर के कमरे अंदर घुसकर उसकी पत्नी लखेश्वरी साहू के साथ गलत काम कर रहे थे कहकर हत्या करने के नियत से आरोपी जितेन्द्र साहू एवं उसके माता पिता एवं भाई के द्वारा हाथ मुक्का, डंडा एवं लोहे के कत्ता से नंदकुमार साहू एवं लकेश्वरी साहू को मारपीट करने से ईलाज दौरान नंदकुमार साहू का फौत हो जाना एवं लकेश्वरी साहू को आरोपीगण द्वारा हत्या करने के नियत से हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारकर चोट पहुंचाने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कर सरसींवा में अप0 493/23 धारा 302, 307, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध कायमी की सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल मेम, डीएसपी मुख्यालय मनीष कुंवर सर को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देश मार्गदर्शन पर विवेचना दौरान प्रार्थी चश्मादीत गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं संकलित साक्ष्यो के आधार पर आरोपी जितेन्द्र साहू के मेमोरण्डम के पर घटना में प्रयुक्त लकडी के डण्डों एवं लोहे के कत्ता को जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर, प्र0आर0 नर्मदाप्रसाद शर्मा, आरक्षक कुंज बिहारी निराला, मुनी अनंत, गौरीशंकर भारद्वाज, कामता प्रसाद कर्ष, मुकेश साहू म0आर0 अंजना मिंज व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा