तीन दिवसीय गुरू घासीदास जयंती धूम धाम से मनाया पंडरीपानी में

तीन दिवसीय गुरू घासीदास जयंती धूम धाम से मनाया पंडरीपानी में
बिलाईगढ़ – ग्राम पंचायत पंडरीपानी मे आयोजित तीन दिवसीय परम पूज्य गुरु घासीदास जयन्ती कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया अतिथि के रूप में सरपंच प्रत्याशी प्रहलाद साहू मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम में शामिल हुऐ। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप मे कमलेश साहू प्रदेश अध्यक्ष छ. ग.मध्यान्ह भोजन डाटा एंट्री आपरेटर संघ, लखन साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू समाज पंडरीपानी, लोकनाथ लहरे, गीता राम कमल, मयाराम कमल, धनजय जांगड़े, रामसेवक, श्याम लाल साहू, परमानंद साहू,सदा नंद साहू, महेत्तर साहू, भेषराम साहू,दिलचंद साहू, जगेसर साहू, फिरत लाल साहू, हेमलाल साहू,
आयोजक – जय सतनाम युवा संगठन ग्राम पंचायत पंडरीपानी के अध्यक्ष चरण रात्रे,उपाध्यक्ष भुनेश्वर लहरे, कामता टंडन, सचिव खीरेंद्र रात्रे, कोषाध्यक्ष भरत बेनर्जी, महासचिव विजय टंडन, व्यास पंडित हेमलाल रात्रे, सत्येंद्र रात्रे, संचालक मनोज बेनर्जी, कृष्णा रात्रे, तुषार एवं समस्त ग्रामवासी पंडरीपानी सतनामी समाज हजारो की संख्या मे उपस्थित थे