Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

तंबाकू से दूर रहने के नारों के साथ मनाया गया जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस

तंबाकू से दूर रहने के नारों के साथ मनाया गया जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस

कलेक्टर ने अधिकारियों को शपथ दिलाकर एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
बलौदाबाजार,31 मई 2023/पूरे विश्व में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर बलौदा बाजार में जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों एवं वेलनेस केंद्रों पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस के संबंध में विविध प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कलेक्टर ने आज बैठक में जिला अधिकारियों को धूम्रपान नही करने का शपथ एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नशा के चंगुल में न आयें और ऐसी किसी दशा में तत्काल नजदीक के तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्रों में संपर्क करें। इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सभा,रंगोली नारे बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से तम्बाकू से दूर रहने बाबत जागरूक किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, वेलनेस केंद्रों में मुख स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए सभी शैक्षिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले केंद्रों को हटाने के निर्देश दिए । उन्होंने 22 शैक्षिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त घोषित किये जाने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।नतम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रोशन देवांगन के अनुसार दुनिया भर में तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है । तम्बाकू में कई प्रकार के विषाक्त रसायन होते हैं जिसमें निकोटिन प्रमुख है। यह रसायन ही शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तम्बाकू निषेध दिवस का थीम रखा है,”हमें भोजन की आवश्यकता है ,तम्बाकू की नहीं ” तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या भारत में बहुत ज्यादा है। एक अनुमान के अनुसार भारत में हर 9 वां व्यक्ति किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करता है। कई लोग तंबाकू को खाते हैं तो कई लोग इसे बीड़ी सिगरेट से धुएं के रूप में लेते हैं । तंबाकू कई प्रकार की लाइलाज बीमारियों जैसे – फेफड़े का कैंसर,नपुंसकता,हृदय रोग ,बाल नाखून त्वचा की समस्याएं पैदा करता है। जिले में तंबाकू के नशे से मुक्ति हेतु जिला अस्पताल में एक तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र संचालित किया जाता है जहां इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन सलाह के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर दवाइयां भी दी जाती है। वर्तमान में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इससे संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है । साथ ही समय-समय पर कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही भी की जाती है। उक्त मौके पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,डीएफओ मयंक अग्रवाल,रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

Back to top button