Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण का आयोजन टुन्डरा में

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण का आयोजन टुन्डरा में

टुण्डरा – डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती के अवसर पर विधानसभा बिलाईगढ़ के भाजपा मंडल टुन्डरा में डॉ भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण का उद्धघाटन किया गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर महावीर इंटरकांटीनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन रायपुर ( छग ) के सहयोग से किया गया इस शिविर में करीबन ग्यारह सौ लोगो के नेत्र जांच कर चश्मा वितरण किया गया शिविर आयोजक डॉ दिनेश लाल जांगड़े एमबीबीएस एमडी ने बताया की नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमे इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतनी चाहिए और समय – समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन हो रही।है लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार व्यस्त है की इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नही देते है जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही है और लोग अंधेपन का शिकार बनते जा रहे हैं यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे एक हजार लोगो का नेत्र जांच कर उसे चश्मा वितरण किया गया आस – पास के लोगो ने शिविर में पहुँच कर लाभ उठाया शिविर में आऐ बुजुर्गो से पूछने पर पर बताया की 70 साल के उम्र में आंख कमजोर हो गया था वही मुझे शिविर का पता चला तो मै यहां आया हूँ मेरे नेत्र का निःशुल्क जांच कर मुझे चश्मा दिया गया अब चश्मा मिलने से मै बहुत खुश हूँ , रामकुमार गुप्ता का कहना है की मेरे आंख छः माह से धुंधला दिखाई दे रहा था अब चश्मा मिलने से साफ दिखाई दे रहा है आसपास के आऐ ग्रामीणो ने शिविर आयोजक डॉ दिनेश लाल जांगड़े का धन्यवाद किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाने के लिए । 

Back to top button